बाराबंकीःजनपद में ऑनलाइन ठगी करने वालों का हौसला इस कदर बुलंद है कि डीएम की व्हाट्सएप डीपी लागकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. जो जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज कर पैसा मांग रहे हैं. मामले की जानकारी होने पर डीएम ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की.
जब जिले के डीएम जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह को मालूम हुआ कि ठग उनके नाम और उनके फोटो को अपनी व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर अधिकारियों और कर्मचारियों से पैसों की मांग कर रहे हैं. तो जिलाधिकारी ने साइबर फ्राड करने वाले का व्हाट्सएप नम्बर जारी कर लोगों से अपील की है कि अपना कोई डिटेल साझा न करें और न ही कोई पैसा उसको ट्रांसफर करें. कोई व्यक्ति मेरी तस्वीर का दुरुपयोग कर साइबर फ्राड करने का प्रयास कर रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया