उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता की शनिवार से होगी शुरुआत - बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिले क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑल इंडिया लेवल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

etv bharat
बाराबंकी में होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Feb 21, 2020, 12:05 PM IST

बाराबंकी:जिले में शनिवार 21 फरवरी को क्रिकेटरों का जमावड़ा लगने जा रहा है. क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब यहां ऑल इंडिया लेवल की प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. एक मार्च तक चलने वाली इस प्राइज मनी प्रतियोगिता में विनर टीम को डेढ़ लाख रुपए और रनर टीम को 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

बाराबंकी में होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन.

बाराबंकी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के उदीयमान खिलाड़ियों और खेल भावना के मकसद से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे. नगर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर की दो क्रिकेट पिचें भी तैयार की गई हैं.

क्रिकेट के क्षेत्र में 40 वर्षों तक सेवाएं देने वाले चौधरी आसिफ अली की याद में बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन पिछले 12 वर्षों से स्टेट क्रिकेट लीग का आयोजन करा रहा है. पहली बार इस प्रतियोगिता को ऑल इंडिया लेवल पर कराया जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
डॉ. चौधरी अहमद जावेद, आयोजन सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details