उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी सांसद के दरबार में पहुंचे कांग्रेसी

कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे किसान जनजागरण अभियान के तहत बाराबंकी में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निस्तारण की मांग की.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Feb 29, 2020, 5:35 AM IST

बाराबंकी: कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 'किसान जनजागरण अभियान' के तहत शुक्रवार को जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये कार्यकर्ताओं ने किसानों की 8 बड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए इनके निस्तारण की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण की मांग की.

किसान हितों को लेकर कांग्रेस पार्टी बीती 6 फरवरी से 'किसान जनजागरण अभियान' चला रही है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से मिलकर न केवल उनकी समस्या जान रहे हैं, बल्कि उनसे मांग-पत्र भी भरवा रहे हैं. यही नहीं इन मांग-पत्रों को ले जाकर जन प्रतिनिधियों को देकर किसानों की समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. तीन दिन पहले कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा था. वहीं शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सांसद उपेंद्र रावत के आवास पर जाकर उनको ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में 8 मांगे की गई हैं-

  1. आवारा पशुओं से छुटकारा
  2. बैंकों की कर्ज वसूली का दबाव नहीं बनाएं
  3. उपज में लागत ज्यादा लेकिन दाम कम
  4. सस्ती दर मिले बिजली
  5. गन्ने के बकाये का समय से भुगतान
  6. केसीसी के अंतर्गत बीमा भुगतान तुरंत हो
  7. धान खरीद केंद्रों की समस्या दूर हो
  8. पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों

भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि ये वो समस्याएं हैं, जिनको 50 साल तक खुद कांग्रेस ने पैदा किया. इन समस्याओं को दूर करने के लिए पीएम मोदी लगातार कोशिशें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बाराबंकीः जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details