बाराबंकी: कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 'किसान जनजागरण अभियान' के तहत शुक्रवार को जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये कार्यकर्ताओं ने किसानों की 8 बड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए इनके निस्तारण की मांग की.
किसान हितों को लेकर कांग्रेस पार्टी बीती 6 फरवरी से 'किसान जनजागरण अभियान' चला रही है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से मिलकर न केवल उनकी समस्या जान रहे हैं, बल्कि उनसे मांग-पत्र भी भरवा रहे हैं. यही नहीं इन मांग-पत्रों को ले जाकर जन प्रतिनिधियों को देकर किसानों की समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. तीन दिन पहले कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा था. वहीं शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सांसद उपेंद्र रावत के आवास पर जाकर उनको ज्ञापन सौंपा.