बाराबंकी: जिले में यूरिया खाद के लिए किसानों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. किसानों का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन का दावा है कि केंद्रों पर पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है तो किसानों को खाद के लिए मारमारी क्यों करनी पड़ रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि प्रशासन हर केंद्र पर खाद बिक्री की मॉनिटरिंग करते हुए किसानों को जल्द से जल्द खाद मुहैया कराए.
बाराबंकी: यूरिया संकट को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - बाराबंकी में यूरिया संकट को लेकर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में किसानों को यूरिया खाद मिलने में हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.
बता दें कि जिला प्रशासन का दावा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है. इसके बाद भी किसानों को खाद लेने के लिए सहकारी समितियों और इफको बिक्री केंद्रों पर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया और जिलाध्यक्ष की अगुवाई में किसानों को खाद न मिलने की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. मोहसिन ने कहा कि अगर किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा.