बाराबंकी: जनपद में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को 29वीं पुण्यतिथि पर उनको याद किया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के चित्र पर फूल-मालाएं अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसियों ने उनके सपनों को पूरा करने का भी संकल्प लिया.
बाराबंकी: कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि - former prime minister
यूपी के बाराबंकी में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को 29वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने उनके सपनों को पूरा करने का भी संकल्प लिया.
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनको याद करते हुए उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया के आवास पर जमा हुये कांग्रेसियों ने राजीव ग़ांधी द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया.
प्रदेश के अनुसूचित मोर्चा के महासचिव तनुज पूनिया ने कहा कि ग्रामीण व्यवस्था को मजबूत करने और उसके विकास के लिए राजीव गांधी द्वारा पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत के लिए लोग हमेशा उनको याद रखेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि राजीव गांधी का देश के विकास का जो विजन था, आज उसी की जरूरत है.