बाराबंकी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथअयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए प्रचार के लिए बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे थे. वहीं पर जैन साध्वी ज्ञानमती माताजी विराजमान थीं. पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम ज्ञानमती माता के दर्शन का था लेकिन व्यस्त शेड्यूल्ड होने के कारण ज्ञानमती माता के दर्शन को नहीं पहुंच सके, जिससे जैन समाज काफी आहत हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी के साध्वी ज्ञानमती माताजी के दर्शन न करने से जैन समाज नाराज - उत्तर प्रदेश
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनसभा करने के लिए बाराबंकी पहुंचे थे. समय न मिल पाने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भी जैन साध्वी आरिका रत्न ज्ञानमती माताजी के दर्शन नहीं कर सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्वागत के लिए एक दिन पहले से ही पी. डी. जैन इंटर कॉलेज में तैयारियां चल रही थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल पर उतरा तो लोग फूल माला लेकर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे मंच की ओर चले गए और भाषण खत्म होते ही उन्होंने मंच से ही ज्ञानमती माता जी को ध्यान कर प्रणाम किया.
भारत की सर्वोच्च जैन साध्वी आरिका रत्न ज्ञानमती माताजी के दर्शन न करने से आज जैन समाज काफी आहत है और इससे आने वाले चुनाव में बीजेपी को नुकसान भी हो सकता है. बाराबंकी केटिकैतनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ज्ञानमती माताजी के दर्शन न करना चर्चा का विषय बना हुआ है.