उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: क्वारंटाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मुंबई से लौटे कुछ लोगों में क्वारंटाइन को लेकर हुए विवाद के चलते जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
दो पक्षों में विवाद.

By

Published : May 26, 2020, 1:19 PM IST

बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अजई मऊ में महाराष्ट्र से लौटे कुछ व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने के चलते जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए टिकैतनगर नगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दो पक्षों में विवाद.

होम क्वारंटाइन होने पर घूम रहे थे लोग
अजई मऊ गांव में कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र से तीन लोग आए थे. जिनको प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था, लेकिन विपक्षी का आरोप है यह कि यह लोग गांव में घूम रहे थे, जिससे कोरोना फैलने का डर था. इस बात को लेकर कुछ लोगों ने इन्हें समझाया कि घर से बाहर मत घूमों तो ये लोग नहीं माने और पत्थरबाजी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें शिवेंद्र को आंख के पास चोट लगी है और पेट में चोट लगी है.

पीड़ित शिवेंद्र ने बताया कि हम बाग से आ रहे थे, रास्ते में हमारे परिवार के रामू उर्फ राघवेंद्र को विपक्षी बबलू सिंह अन्य साथियों के साथ मार रहे थे. हम रामू को बचाने पहुंचे तो हमको भी मारा पीटा गया और पत्थरबाजी की गई. इस मारपीट में हमारी आंख के पास चोट लगी है.

तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं ये लोगों को बताना चाहता हूं, कि जो लोग होम क्वारंटाइन हैं, अगर वे लोग घूमते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details