बाराबंकी:जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. इसके बावजूद कुछ लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में करीब तीन सौ लोग इकट्ठा हो गए, जबकि शादी समारोहों में 50 लोगों तक शामिल होने की अनुमति है. मामले की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सरकारी गाइडलाइंस का उल्लंघन
बताते चलें कि जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गनौरा गांव के रहने वाले चेतराम की पुत्री की शादी थी. रविवार को लखनऊ के गोसाईगंज से बारात आई थी. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों बारातियों और घरातियों को मिलाकर लगभग तीन सौ लोगों की भीड़ कार्यक्रम में इकट्ठा हुई थी. इस भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. शादी के दौरान लोगों ने शासन द्वारा तय की गई गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया.