उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिना अनुमति शादी में शामिल हुए 300 लोग, आयोजकों पर FIR दर्ज - बाराबंकी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र

यूपी के बाराबंकी में बिना अनुमति के शादी समारोह में 300 लोग इकट्ठा हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

विवाह कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज
विवाह कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jun 30, 2020, 1:31 AM IST

बाराबंकी:जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. इसके बावजूद कुछ लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में करीब तीन सौ लोग इकट्ठा हो गए, जबकि शादी समारोहों में 50 लोगों तक शामिल होने की अनुमति है. मामले की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सरकारी गाइडलाइंस का उल्लंघन
बताते चलें कि जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गनौरा गांव के रहने वाले चेतराम की पुत्री की शादी थी. रविवार को लखनऊ के गोसाईगंज से बारात आई थी. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों बारातियों और घरातियों को मिलाकर लगभग तीन सौ लोगों की भीड़ कार्यक्रम में इकट्ठा हुई थी. इस भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. शादी के दौरान लोगों ने शासन द्वारा तय की गई गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया.

शादी में उपस्थित लोग भूल गए कि कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है. इतनी ज्यादा भीड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सम्भव नहीं है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ जाती है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
जहांगीराबाद थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने बिना अनुमति के लोगों को इकट्ठा करने के आरोप में चेतराम पुत्र बाबादीन, श्रवण और इंद्रपाल पुत्रगण चेतराम के खिलाफ धारा 188/269/270/271 आईपीसी, 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम और 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details