बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और उससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 385 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में लहन को भी नष्ट कराया गया.
बुलंदशहर जहरीली शराब कांड से ली सीख
बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद जिले में भी अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत सोमवार को जिले के पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद के आदेशानुसार सभी थानों में विशेष अभियान चलाया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की और भारी मात्रा में अवैध शराब को भी बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माताओं में दहशत पैदा हो गई. पुलिस ने इस धंधे में लिप्त 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 385 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की.
पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार लोगों की रिपोर्ट-