उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब एक-दूसरे के नहीं हो पाए जीजा और साली तो मौत को लगाया गले.. - जीजा और साली का प्रेम प्रसंग

बाराबंकी जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते जीजा और साली ने खुदखुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

etv bharat
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Apr 26, 2023, 6:04 PM IST

बाराबंकीः फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को जीजा और साली ने खुदखुशी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और जब उन्हें लगा की समाज और परिवार वाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया. बुधवार को खेत में एक पेड़ के पास दोनों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सुर्जनपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र धनीराम की शादी पास ही के एक गांव से हुई थी. संतोष कुमार के दो बच्चे भी हैं. मृतक संतोष कुमार के भाई प्रेमचन्द्र ने बताया कि पिछले कुछ समय से उसके भाई संतोष का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर घर में कलह रहती थी. संतोष की पत्नी और उसके घरवाले लगातार इसका विरोध करते थे. संतोष की साली के घरवाले भी इससे नाराज थे.

भाई प्रेमचन्द्र ने बताया कि तीन चार दिन पहले संतोष घर से गायब हो गया था. बुधवार को सुबह सुर्जनपुर गांव के किनारे राजेश वर्मा के खेत में दोनों के शव मिले हैं. साथ ही वहीं, पर एक मोटरसाइकिल भी पड़ी थी. अचानक इस खबर की जानकारी के बाद गांव के लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे भाई प्रेमचन्द्र ने शवों की शिनाख्त की. शव की शिनाख्त गांव के संतोष और उसकी साली के रूप में हुई. इसके बाद फतेहपुर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

एसओ फतेहपुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों जीजा-साली थे. दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंः बिजनौर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, पहले घर बुलाया और शराब पिलाई, फिर दरांती से काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details