बाराबंकीः फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को जीजा और साली ने खुदखुशी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और जब उन्हें लगा की समाज और परिवार वाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया. बुधवार को खेत में एक पेड़ के पास दोनों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सुर्जनपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र धनीराम की शादी पास ही के एक गांव से हुई थी. संतोष कुमार के दो बच्चे भी हैं. मृतक संतोष कुमार के भाई प्रेमचन्द्र ने बताया कि पिछले कुछ समय से उसके भाई संतोष का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर घर में कलह रहती थी. संतोष की पत्नी और उसके घरवाले लगातार इसका विरोध करते थे. संतोष की साली के घरवाले भी इससे नाराज थे.