बाराबंकी: जिल की पुलिस ने चर्चित एम्बुलेंस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी के फरार चल रहे तीन साथियों आनंद यादव, मुजाहिद खान और शाहिद पर इनाम घोषित किया है. माफिया मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे उसके तीन साथियों आनंद यादव, मुजाहिद खान और शाहिद पर इनाम घोषित किया है. शाहिद और आनंद यादव पर 25-25 हजार और मुजाहिद पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
मुख्तार ने पुलिस के सामने संलिप्तता स्वीकारी
एक हफ्ता पहले बांदा जेल में गई बाराबंकी पुलिस की एक टीम ने दो दिन रुककर मुख्तार अंसारी से पूछताछ की थी. पुलिस को दिए गए बयान में मुख्तार ने स्वीकार किया है कि उसकी साजिश से एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन बाराबंकी में कराया गया था.
मुख्तार को लाया जाएगा बाराबंकी
पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि 14 जून को मुख्तार की बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट में पेशी है. कोर्ट ने मुख्तार के खिलाफ बी वारंट जारी किया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि मुख्तार को बाराबंकी की कोर्ट में पेश किया जाए.
क्या था मामला
बताते चलें कि बीती 31 मार्च को पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को जिस एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट ले जाया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन बाराबंकी से हुआ था. एम्बुलेंस के चर्चा में आने के बाद सूबे में हड़कम्प मच गया था. बाराबंकी के संभागीय परिवहन विभाग में तो खलभली मच गई, जब दस्तावेजों की जांच की गई. एम्बुलेंस का 2012 से रिनिवल ही नहीं कराया गया था.