बाराबंकी: मामला जनपद के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा का है. गांव में अव्यवस्थाओं की भरमार है. वहां जलनिकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण घरों का गन्दा पानी गांव के बीच में जमा होता है, जिससे आने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बदबू के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है.
बाराबंकी: कोढ़वा गांव में गन्दगी की भरमार, ग्रामीणों में नाराजगी
यूपी में बाराबंकी के कोढ़वा गांव में गन्दगी की भरमार है. आलम यह है कि गांव में नाली न होने के कारण गांव के सारे घरों का पानी बीते 1 साल से गांव के बीच मैदान में जमा होता है, जिसके चलते भीषण गर्मी में इस जलभराव उठने वाली बदबू के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.
गांव में नहीं है जलनिकासी का उचित प्रबंध.
दुर्गंध के कारण लोगों का जीना हुआ मुहाल-
- जनपद के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में अव्यवस्थाओं और गन्दगी की भरमार है.
- अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि बस्ती में एक भी शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है.
- गांव में लगे हुए इंडिया मार्का नल भी खराब पड़े हुए हैं, जिस कारण महिलाओं को पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता है.
- ग्रामीण नालों को सही कराने के लिए 1076 पर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक 3 माह पूर्व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की थी. कार्यवाही तो दूर अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौका मुआयना करने तक नहीं आया. वहीं उप जिलाधिकारी पंकज सिंह ने बताया है कि 20 जुलाई के बाद समस्या का निस्तारण किया जाएगा.