उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बाढ़ की समीक्षा करने पहुंचे अनिल राजभर और बलदेव सिंह ओलख - बाराबंकी में बाढ़

यूपी के बाराबंकी में शनिवार को सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर और जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख पहुंचे. उनके साथ जलशक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव व्यंकटेश भी थे. दोनों मंत्री यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण और बाढ़ के संबंध में समीक्षा करने पहुंचे थे.

बाढ़ की समीक्षा.
बाढ़ की समीक्षा.

By

Published : Aug 9, 2020, 4:44 AM IST

बाराबंकी:जिले के कई इलाके हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं. इस साल भी हालात खराब हैं. शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए योगी सरकार के दो मंत्री एक साथ बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों और लोगों को दी जा रही सरकारी सहायता की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी की लगातार बाढ़ पर नजर है. इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में अब तक घाघरा नदी में दो गुना पानी आ चुका है, इसके बावजूद भी स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के तटबंधों की 24 घंटे पेट्रोलिंग के साथ-साथ वहां बसने वाले लोगों की हर हाल में देखभाल की जाय.

योगी सरकार के दो मंत्री एक साथ पहुंचे बाराबंकी.
योगी सरकार के दो मंत्री एक साथ पहुंचे बाराबंकी
बाराबंकी में हर वर्ष घाघरा नदी जिले की तीन तहसीलों राम सनेही घाट, रामनगर और सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों गांवों को तबाह कर देती है. पिछले वर्ष जहां 15 अगस्त के बाद पानी बढ़ा था, लेकिन इस वर्ष अभी तक पिछले वर्ष की अपेक्षा दो गुना पानी आ चुका है. तटवर्ती इलाकों के लोग पलायन कर बंधे पर विस्थापित किए जा चुके हैं. बाढ़ से हुए नुकसान और प्रभावित लोगों को दी जा रही सरकारी सहायता की समीक्षा करने के लिए शनिवार को सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर और जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख पहुंचे. उनके साथ जलशक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव व्यंकटेश भी थे. रिजर्व पुलिस लाइंस में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मंत्रियों ने पुलिस लाइन सभागार में ही अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

मंत्री अनिल राजभर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा कर रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन वे बाढ़ को लेकर चर्चा न करें. उनकी नजर बाढ़ पर बनी हुई है. समीक्षा के दौरान मंत्री अनिल राजभर ने अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तटबंधों पर 24 घंटे निगरानी रखी जाए. इसके अलावा प्रभावित लोगों की लगातार देखभाल की जाय. उनकी हर समस्या का तुरंत निदान किया जाय. इसके अलावा कोविड-19 के खतरे को देखते हुए लगातार सतर्कता बरती जाय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details