बाराबंकी:कुछ दिन पहले एक मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी युवक को आखिरकार पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ पॉक्सो एक्ट भी लगाया है. उधर, मासूम बच्ची और उसके परिजन अभी भी सदमे में हैं. बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले एक बारात आई थी, जिसमें दूल्हे का मौसेरा भाई भी शामिल हुआ था. वैवाहिक समारोह के दौरान इसने शादी वाले घर की एक बच्ची से दुकान पूछी. मासूम बच्ची इसे दुकान बताने चली गई लेकिन जब वो वहां पहुंची तो दुकान बंद थी.
आरोपी युवक ने अंधेरे का उठायाफायदा
अंधेरा और मौका देख कर कामांध युवकने बच्ची को जबरन खेत मे उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी रामलाल रात में ही भाग निकला. रोती-बिलखती बच्ची किसी तरह घर आई और बेसुध होकर बिस्तर पर लेट गई. वैवाहिक समारोह में भीड़भाड़ होने के चलते डरी सहमी बच्ची ने यह बात किसी से नही बताई.