उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: कांग्रेस ने निकाली 'आरक्षण बचाओ यात्रा' - आरक्षण

कांग्रेस पार्टी द्वारा आरक्षण बचाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी में भी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार पिछड़ों और दलितों को मिले आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश कर रही है.

aarakshan bachao yatra of congress in barabanki
बाराबंकी में कांग्रेस की आरक्षण बचाओ यात्रा.

By

Published : Feb 29, 2020, 8:45 PM IST

बाराबंकी: कांग्रेस पार्टी द्वारा बीती 25 फरवरी से शुरू किए गए 'आरक्षण बचाओ' अभियान के तहत शनिवार को जनपद में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकाली. पार्टी की अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी और प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया की अगुवाई में निकली यह यात्रा नगर के पटेल तिराहे से शुरू होकर पल्हरी चौराहे के समीप स्थित अंबेडकर छात्रावास पर जाकर समाप्त हुई.

कांग्रेस ने निकाली यात्रा.

इस मौके पर आलोक प्रसाद पासी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत ये सरकारें पिछड़ों और दलितों को मिले आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे दलित और पिछड़ा समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.

कांग्रेस ने आरक्षण बचाने को लेकर 25 फरवरी से अभियान शुरू किया हुआ है, जो 6 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के तहत जिलेवार पार्टी प्रदर्शन कर यात्रा निकाल रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है. साजिश के तहत पिछड़ों और दलितों को मिले आरक्षण को भाजपा सरकार खत्म कर देना चाहती है.
ये भी पढ़ें:किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी सांसद के दरबार में पहुंचे कांग्रेसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details