उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर 82 के खिलाफ मुकदमा, 5 गिरफ्तार - CAA

बाराबंकी जिले में धारा 144 का उल्लंघन करने और सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में जिला पुलिस ने 82 लोगों के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज किये हैं. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

etv bharat
लोगों से लगातार पुलिस कर रही है अपील.

By

Published : Dec 22, 2019, 11:15 PM IST

बाराबंकी: प्रदेश में नागरिक संशोधन अधिनियम के खिलाफ फैल रहे आक्रोश को देखते हुए जनपद में भारी पुलिस बल तैनात कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाईयां भी शुरू कर दी है.

आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर 82 के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

लोगों से पुलिस कर रही अपील
लगातार दूसरे दिन रविवार को नगर के प्रमुख चौराहों और अल्पसंख्यक इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही. पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि कोई भी अफवाह न फैलाई जाए. नगर के फजलुर्रहमान पार्क, ईदगाह, पीर बटावन और जलील होटल चौराहे पर दूसरे दिन भारी फोर्स तैनात रही. प्रशासनिक अधिकारी दिनभर भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे.

इसे भी पढ़ें:अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, योगी सरकार ने बिगाड़ा माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details