उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, मां-बेटे समेत तीन की मौत - बाराबंकी समाचार

बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में जा घुसी. भीषण हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Dec 19, 2020, 8:56 PM IST

बाराबंकीः लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

भीषण सड़क हादसा.

चावल लदे खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार
सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली के पास सड़क किनारे चावल लदा एक ट्रक खड़ा था. तेज रफ्तार से जाती हुई कार ट्रक के पीछे जा घुसी. कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार ट्रक के अंदर चली गई. अचानक हुए हादसे से हड़कम्प मच गया.

फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे कार सवार
कार सवार लोग फरीदाबाद से देवरिया जा रहे थे. कार में देवरिया निवासी नंदिनी (30) पुत्री गिरिजा कुमार, 40 वर्षीय रेशमी गुप्ता पत्नी बृजगोपाल गुप्ता निवासिनी फरीदाबाद हरियाणा, 13 वर्षीय कुशाग्र गुप्ता पुत्र बृजगोपाल गुप्ता निवासी फरीदाबाद हरियाणा और 35 वर्षीय पूजा पुत्री यादराम निवासिनी फरीदाबाद हरियाणा सवार थे. कार को हसनपुर फरीदाबाद निवासी गिरी प्रसाद चला रहा था. ये सभी लोग नंदिनी के घर देवरिया जा रहे थे. इस हादसे में नंदिनी, रेशमी गुप्ता और उनके पुत्र कुशाग्र गुप्ता की मौत हो गई, जबकि पूजा और कार चालक गिरी प्रसाद घायल हो गए.

झपकी लगने से हुआ हादसा
ट्रक एकदम सड़क के किनारे खड़ा था और कार जाकर गलत ढंग से उसमें घुस गई. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार काफी स्पीड में थी और चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ. जिला अस्पताल के एएमओ डॉ. विनायक त्रिपाठी ने बताया कि हादसा बड़ा हुआ है. घायलों में आंतरिक चोट की आशंका है इस वजह से उन्हें रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details