बांदा: जिले में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में बाइक से घर जा रहे जीजा और साले की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बांदा: सड़क हादसे में जीजा और साले कि दर्दनाक मौत - police news 2019
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सड़क हादसे में बाइक से घर जा रहे जीजा और साले की मौत हो गई. वहीं पास से गुजर रहे लोगों ने इनकी पहचान की और घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला मटौंध थाना क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे के पास दुरेड़ी गांव का है. जहां पर मटौंध से चुनबद्दी अपने साले जालका के साथ अपने गांव बनियाखोर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जहां इनकी मौत हो गई. वहीं पास से गुजर रहे लोगों ने इनकी पहचान की और घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस इन्हें जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- अमेठी: एम्बुलेंस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत