बांदा:अतर्रा थाना क्षेत्र में एक बोलेरो और कार की टक्कर हो गई. इसमें कार सवार 5 लोगों में से तीन घायल हो गए. हालत गंभीर होने के चलते इन्हें बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, यहां पर एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया.
बांदा: ओवरटेक करने में कार और बोलेरो की टक्कर, तीन घायल - बांदा ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ओवरटेक करने के दौरान कार और बोलेरो में टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में बांदा ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
नैनो और बोलेरो में हुई टक्कर.
कैसे हुआ हादसा
- अतर्रा थाना क्षेत्र के नगनेधी गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया.
- बांदा से कुछ लोग कार से चित्रकूट जा रहे थे.
- नगनेधी गांव के पास एक बोलेरो ओवरटेक करने के दौरान कार से टकरा गई.
- इस हादसे में कार सवार 5 लोगों में से 3 लोग घायल हो गए.
- घायलों के साथ बैठे दो अन्य लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी.
- बाद में सभी को एंबुलेंस से बांदा ट्रॉमा सेंटर लेकर आया गया.
- दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि एक की हालत गंभीर है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: बेगमपुरा एक्सप्रेस से 195 कछुए बरामद