बांदा:जिले में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और अन्य छात्रों ने रात के 9:00 बजे शहर की अलग-अलग जगहों पर मोमबत्ती और मशाल जलाकर कैंडल मार्च निकाला. समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और अन्य छात्र बेरोजगारी और रेलवे के हो रहे निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान छात्रों ने सरकार से रेलवे के निजीकरण को खत्म किए जाने और कई विभागों में पुरानी पड़ी वैकेंसी को क्लियर करने और नई वैकेंसी को रिलीज करने की मांग की.
सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर बांदा के अलग-अलग इलाकों में समाजवादी छात्र सभा के लोगों और अन्य छात्र संगठनों के लोगों ने बेरोजगारी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. जहां एक तरफ शहर के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया तो वहीं महाराणा प्रताप चौराहे पर भी छात्रों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वही कालू कुआं इलाके में भी छात्र संगठन के लोगों ने बेरोजगारी और रेलवे के हो रहे निजीकरण के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.