उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में छात्र संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च - बांदा समाचार

यूपी के बांदा में बेरोजगारी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में छात्र संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार से रेलवे के निजीकरण को खत्म किए जाने और रोजगार देने की मांग की.

छात्र संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
छात्र संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Sep 10, 2020, 8:05 AM IST

बांदा:जिले में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और अन्य छात्रों ने रात के 9:00 बजे शहर की अलग-अलग जगहों पर मोमबत्ती और मशाल जलाकर कैंडल मार्च निकाला. समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और अन्य छात्र बेरोजगारी और रेलवे के हो रहे निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान छात्रों ने सरकार से रेलवे के निजीकरण को खत्म किए जाने और कई विभागों में पुरानी पड़ी वैकेंसी को क्लियर करने और नई वैकेंसी को रिलीज करने की मांग की.

छात्र संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर बांदा के अलग-अलग इलाकों में समाजवादी छात्र सभा के लोगों और अन्य छात्र संगठनों के लोगों ने बेरोजगारी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. जहां एक तरफ शहर के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया तो वहीं महाराणा प्रताप चौराहे पर भी छात्रों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वही कालू कुआं इलाके में भी छात्र संगठन के लोगों ने बेरोजगारी और रेलवे के हो रहे निजीकरण के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बेरोजगारी और रेलवे के निजीकरण का विरोध.

इस मौके पर छात्रों ने बताया कि आज बेरोजगारी को लेकर हमने कैंडल मार्च निकाला है. आज के प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से हमारी मांग है कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए और निजीकरण को खत्म किया जाए.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वह रोजगार कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. इसी को लेकर आज हमने टॉर्च और कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया है. हम लोगों की मांग है कि निजीकरण को बंद कर हमें रोजगार दिया जाए और जो भी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं और परीक्षा होती है, उनकी एक समय सीमा तय की जाए कि उनका रिजल्ट कब तक आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details