उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: सामाजिक संगठनों ने पपरेंदा चौकी इंचार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला - पपरेंदा चौकी इंचार्ज के खिलाफ किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बांदा में चार दिनों से एक परिवार चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा चौकी इंचार्ज के खिलाफ अनशन पर बैठा है. उस परिवार का कहना है कि ऐसे चौकी इंचार्ज को यहां से हटाया जाए.

सामाजिक संगठनों ने चौकी इंचार्ज का पुतला फूंका.

By

Published : Oct 19, 2019, 5:42 AM IST

बांदा:जिले के अशोक लाट चौराहे पर पिछले चार दिनों से एक परिवार चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा चौकी इंचार्ज के खिलाफ अनशन पर बैठा है. इस परिवार ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने महिला से हुई छेड़छाड़ के मामले में उनकी मदद नहीं कर रहें हैं. चौकी इंचार्ज आरोपियों को ही संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. इस परिवार का कहना है कि ऐसे चौकी इंचार्ज को यहां से हटाया जाए.

सामाजिक संगठनों ने चौकी इंचार्ज का पुतला फूंका.

इसी बात को लेकर शुक्रवार को पीड़ित परिवार के पक्ष में कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने चौकी इंचार्ज का पुतला फूंका और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि एक दिव्यांग परिवार की महिला के साथ कुछ महीने पहले गांव के लोगों ने छेड़छाड़ की थी. इस मामले में चौकी इंचार्ज आरोपियों को बचा रहे हैं और पीड़ित परिवार की मदद नहीं कर रहे हैं. इसलिए ऐसे चौकी इंचार्ज को यहां से हटाया जाए.

इसे भी पढ़ें:- बांदा: दबिश देने गई पुलिस पर हमला, दारोगा समेत सिपाही घायल

लोगों ने बताया कि चौकी इंचार्ज से कई और लोग भी पीड़ित हैं. पिछले 4 दिन से इसी बात को लेकर पीड़ित परिवार शहर मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठा है. इनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो यह आगे प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details