उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में बड़ा हादसा: एक ही दिन नदी-तालाब में डूबे 6 बच्चे - नदी में डूबकर बच्चों की मौत

बांदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को नदी और तालाबों में डूबकर एक भाई-बहन समेत 6 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, चार लोगों को डूबने से बचा लिया गया.

बांदा में 6 बच्चों की मौत
बांदा में 6 बच्चों की मौत

By

Published : Sep 28, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 10:37 PM IST

बांदा:जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को नदी और तालाबों में डूबकर एक भाई-बहन समेत 6 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, चार लोगों को डूबने से बचा लिया गया. पहली घटना में एक गांव से नदी नहाने गए भाई-बहन और एक अन्य बच्चे समेत 3 की डूबकर मौत हो गई. दूसरी घटना में अपने परिजनों के साथ तालाब नहाने गई 12 वर्षीय बच्ची डूब गई. इसके अलावा 2 अन्य घटनाओ में एक 8 साल की बच्ची और एक 6 साल की बच्ची की नदी में डूबकर मौत हो गई. हालांकि, एक अन्य घटना के दौरान नदी में डूब रहीं तीन बहनों को समय रहते बचा लिया गया.

गिरवां क्षेत्र के कोलावल रायपुर में 3 की मौत

बता दें की पहली घटना गिरवा थाना क्षेत्र के कोलावल रायपुर की है. जहां पर इसी गांव के रहने वाले बाबूराम यादव की बेटी सीता, बेटा उमेश गांव के ही रामपाल यादव के बेटे सूरज और अन्य कुछ लोगों के साथ केन नदी में नहाने के लिए गए थे. यह लोग केन नदी में नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए. जब तक अन्य लोग इन्हें बचा पाते तब तक यह नदी में समा गए. लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन तीनो को ढूढ़ा नहीं जा सका. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बांदा में 6 बच्चों की मौत

देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव में तालाब में 2 बहने डूबीं

दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित जारी गांव की है. इस गांव निवासी कामता की 2 बेटियां निशा और पूजा अपने परिजनों के साथ महालक्ष्मी के त्योहार के अवसर पर तालाब में नहाने गईं थी. नहाते वक्त निशा और इसकी बहन पूजा तालाब में डूबने लगी. वहां पर मौजूद लोगों ने पूजा को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन निशा गहरे पानी में चली गई. किसी तरह उसे तालाब से निकालकर ट्रामा सेंटर लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने निशा को मृत घोषित कर दिया.

बिसंडा के गडरा नदी में 8 वर्षीय बच्ची की डूबकर मौत

तीसरी घटना जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र स्थित इटरा गांव की है. जहां, पर गांव के बाहर प्रवाहित गड़रा नदी में हरिप्रसाद साहू की बेटी अमृता साहू नहाने गई थी. बताया जा रहा है कि नदी में नहाते समय उसकी एक भैंस नदी में चली गई, जिसको निकालने के उद्देश्य से वो भैंस के पीछे गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. हालांकि, नदी किनारे मौजूद लोगों ने उसे डूबता देख बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की देखरेख में कड़ी मशक्कत के बाद अमृता साहू का शव नदी से बाहर निकाला गया.

बबेरू क्षेत्र स्थित टोला कला गांव में भी नदी में डूबकर हुई मासूम बच्ची की मौत

वहीं, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के टोला कला गांव के बाहर प्रवाहित मटियारी नदी में डूब जाने से राधा (6) की मौत हो गई. यह बच्ची महाबुलिया को विसर्जन करने अपने साथी बच्चों के साथ गई थी. तभी अचानक इसका पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गई.

मटौंध क्षेत्र के दुरेड़ी गांव में भी 3 बहने नदी में डूबीं

एक अन्य घटना में मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेडी गांव निवासी लक्ष्मण की तीन बेटियां नदी में डूब गईं, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें समय रहते नदी से निकाल लिया गया, जिससे तीनों की जान बच गई.

Last Updated : Sep 28, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details