उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

84 के दंगों की जिम्मेदारी लेते हुए समाज से माफी मांगें राहुल गांधी: साध्वी निरंजन ज्योति - Sadhvi Niranjan Jyoti news

बांदा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा व जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राहुल गांधी 84 के दंगों की जिम्मेदारी लेते हुए समाज से माफी मांगें. इस मौके पर उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनाईं.

बांदा में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष पर बोला हमला.
बांदा में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष पर बोला हमला.

By

Published : Dec 22, 2021, 8:08 PM IST

बांदाः जीआईसी मैदान पर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा व जनसभा में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने 84 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए समाज से माफी मांगें.

इस मौके पर उन्होंने बुंदेलखंड की समस्याओं का भी जिक्र किया. कहा कि अगर आजादी के बाद बुंदेलखंड की तरफ ध्यान दिया गया होता तो यह सबसे अलग होता.

बांदा में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष पर बोला हमला.

हमारी सरकार आने के बाद अब बुंदेलखंड विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. साध्वी निरंजन ज्योति ने यह भी कहा कि पहले मुझसे बुंदेलखंड का होने के नाते जब यहां के बारे में बात की जाती थी तो मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी.

यहां की पहचान पहले गरीबी, किसानों की आत्महत्या और जल संकट थी. अब यह तस्वीर बदल गई है. इस मौके पर उन्होंने धारा 370 और तीन तलाक खत्म करने समेत सरकार की कई उपलब्धियों का बखान भी किया.



साध्वी ने कहा कि पहले यहां की सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने सड़कों को बनवाने का काम किया.

वह बोलीं, पहले बुंदेलखंड की सड़कें बहुत खराब थीं और अब यहां सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी हो गई है. साथ ही यहां पर अन्य विकास के पंख भी लगाए गए हैं. अगर आजादी के बाद बुंदेलखंड की तरफ ध्यान दिया गया होता तो यहां की तस्वीर अलग ही होती.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में अमित शाह होंगे शामिल, बढ़ेगा पूर्वांचल का सियासी पारा

उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड को लेकर जब मुझसे चर्चा की जाती थी तो मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी. मुझे अपना सिर नीचे करना पड़ता था. कहा जाता था कि वही बुंदेलखंड है जहां किसान आत्महत्या कर रहा है या वह बुंदेलखंड जहां पानी की किल्लत से लोग परेशान है. आज मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि 2017 के बाद से अब तक एक भी किसान ने यहां आत्महत्या नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


उन्होंने कहा कि मैं कल एक कांग्रेस लीडर को सुन रही थी. वह कह रहे थे कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से मॉब लिंचिंग बहुत हो रही है. मैं यह राहुल गांधी से कहना चाहती हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह 84 के दंगों की जिम्मेदारी लेते हुए समाज से माफी मांगे.

राहुल गांधी अगर आपमें हिम्मत है तो दादी के कारनामों की भी माफी मांग लो. यही नहीं उन्होंने कहा कि जब हम हिंदुत्व की बात करते हैं तो लोग हमें कहते हैं कि हम सांप्रदायिकता फैला रहे हैं. हम समाज को बांट रहे हैं, समाज को तोड़ रहे हैं लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि हिंदू समाज को तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में राम जन्मभूमि हमारी हुई. धारा 370 खत्म हुई. ट्रिपल तलाक खत्म हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details