बांदा: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. लोगों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंस के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. जिले में चाहे सब्जी मंडी हो या बैंक या फिर सरकारी राशन की दुकान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बांदा में सोशल डिस्टेंस के नियमों की लोग धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. इससे लोग अपना और अपने परिवार वालों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोग जरूरत के सामान को लेने में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
सब्जी मंडी में दुकानदारों और सब्जी खरीदने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर सोशल डिस्टेंस के नियमों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. सब अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और भारी भीड़ देखने को रोजाना मिल रही है.