उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. शासन और प्रशासन के प्रयासों के बावजूद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है.

लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन

By

Published : Apr 18, 2020, 10:03 AM IST

बांदा: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. लोगों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंस के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. जिले में चाहे सब्जी मंडी हो या बैंक या फिर सरकारी राशन की दुकान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बांदा में सोशल डिस्टेंस के नियमों की लोग धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. इससे लोग अपना और अपने परिवार वालों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोग जरूरत के सामान को लेने में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
सब्जी मंडी में दुकानदारों और सब्जी खरीदने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर सोशल डिस्टेंस के नियमों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. सब अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और भारी भीड़ देखने को रोजाना मिल रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग में कुछ समस्याएं आ रही है. बैंकों में जनधन खातों में जो लोगों का पैसा पहुंच रहा है, उसे लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसके अलावा राशन वितरण में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. राशन वितरण का समय निर्धारित कर दिया है कि 11:00 बजे से 4:00 बजे तक ही राशन का वितरण होगा.

-सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details