बांदा: जिले में पीएम मोदी के 20 वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक 'मोदी@ 20 ड्रीम्स, मीट, डिलीवरी' किताब को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुईं. केंद्रीय राज्य मंत्री का उनके पार्टी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. यहां पर उन्होंने किताब के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की.
उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि चोर को चांदनी रात अच्छी नहीं लगती, उसे अंधेरा अच्छा लगता है, तो वहीं झारखंड में अपराध को लेकर उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में बेटियों के साथ जिस तरह से अपराध हुआ उसके बाद अब प्रियंका गांधी कहां बैठी हैं. बीजेपी शासित राज्यों में अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो यह लोग आंदोलन करने पहुंच जाते हैं. लेकिन, कांग्रेस शासित राज्यों में हो रहीं ऐसी घटनाओं पर यह लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. इसके अलावा साध्वी निरंजन ज्योति ने परिवार नियोजन को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि जनसंख्या रोकने के लिए परिवार नियोजन बहुत ही जरूरी है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान.