बांदाः शुक्रवार को प्रभारी मंत्री लाखन सिंह जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में जिले भर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं समीक्षा बैठक में गर्मियों को ध्यान में रखते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति के लिए बनने वाले वाटर टैंकों के अप्रैल महीने तक निर्माण कराने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि इस गर्मी में यहां के लोगों को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए. साथ ही बैठक में आर.ई.एस. विभाग के जेई के उपस्थित न होने पर मंत्री ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक
प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने शुक्रवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की, जिसमें मंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति देखी. संबंधित विभागों में कमियां पाए जाने पर उसे जल्द दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया. इस बैठक में जिले भर के सभी विभागों के अधिकारी व यहां के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.