उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री लाखन सिंह पहुंचे बांदा, की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक - विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई.

etv bharat
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक.

By

Published : Mar 7, 2020, 1:06 AM IST

बांदाः शुक्रवार को प्रभारी मंत्री लाखन सिंह जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में जिले भर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं समीक्षा बैठक में गर्मियों को ध्यान में रखते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति के लिए बनने वाले वाटर टैंकों के अप्रैल महीने तक निर्माण कराने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि इस गर्मी में यहां के लोगों को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए. साथ ही बैठक में आर.ई.एस. विभाग के जेई के उपस्थित न होने पर मंत्री ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक.

विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक
प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने शुक्रवार को जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की, जिसमें मंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति देखी. संबंधित विभागों में कमियां पाए जाने पर उसे जल्द दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया. इस बैठक में जिले भर के सभी विभागों के अधिकारी व यहां के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: पीस कमेटी की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा
प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने बताया कि बैठक में तमाम बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई है. खासकर यहां पर पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा हुई है कि गर्मी आने से पहले यहां की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाए, जिससे कि यहां के लोगों को गर्मियों में पानी की समस्या न हो. साथ ही समीक्षा बैठक में आरईएस विभाग के जेई के न पहुंचने पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को एक शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

वाटर टैंक बनाने की योजना
प्रभारी मंत्री ने यह भी बताया कि पानी की समस्या को लेकर वह बुंदेलखंड के सभी जिलों में फोकस किए हैं और हर जगह पानी को लेकर काम हो रहा है. यहां पर वाटर टैंक बनाने की योजना है, जिसे अप्रैल महीने तक पूर्ण करने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details