बांदा:जिले की पुलिस ने मंगलवार को अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान एक अभियुक्त को असलहा बनाते गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस और भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, यह असलहा फैक्ट्री बिसंडा थाना क्षेत्र के मरौली गांव में लंबे समय से चल रही थी. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से पता चला कि यहां के रहने वाले अमृत लाल विश्वकर्मा (80) असलहा बनाने का काम किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 2 बने अवैध देशी तमंचे, 2 अर्धनिर्मित देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा बनाने में प्रयुक्त सामानों को भी बरामद किए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के मरौली गांव में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री संचालित थी. जिसका भंडाफोड़ किया गया है. बिसंडा थाने की पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह पता चला था कि मरौली गांव में अमृतलाल विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध शस्त्रों को बनाया जा रहा है. जिसके बाद तत्काल हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापा मारते हुए भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहे, कारतूस बरामद हुए है. इसके अलावा पुलिस टीम ने असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किए है. वहीं, अभियुक्त अमृतलाल शर्मा असलहा बनाते गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि अभियुक्त द्वारा काफी समय से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर आसपास के जनपदों में लगभग 5 हजार रुपये में बिक्री की जा रही थी.
यह भी पढ़ें:6 अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई