उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त तमंचा बनाते गिरफ्तार - बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री

बांदा में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को असलहा बनाते गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 10:29 PM IST

बांदा:जिले की पुलिस ने मंगलवार को अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान एक अभियुक्त को असलहा बनाते गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस और भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, यह असलहा फैक्ट्री बिसंडा थाना क्षेत्र के मरौली गांव में लंबे समय से चल रही थी. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से पता चला कि यहां के रहने वाले अमृत लाल विश्वकर्मा (80) असलहा बनाने का काम किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 2 बने अवैध देशी तमंचे, 2 अर्धनिर्मित देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा बनाने में प्रयुक्त सामानों को भी बरामद किए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के मरौली गांव में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री संचालित थी. जिसका भंडाफोड़ किया गया है. बिसंडा थाने की पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह पता चला था कि मरौली गांव में अमृतलाल विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध शस्त्रों को बनाया जा रहा है. जिसके बाद तत्काल हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापा मारते हुए भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहे, कारतूस बरामद हुए है. इसके अलावा पुलिस टीम ने असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किए है. वहीं, अभियुक्त अमृतलाल शर्मा असलहा बनाते गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि अभियुक्त द्वारा काफी समय से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर आसपास के जनपदों में लगभग 5 हजार रुपये में बिक्री की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:6 अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details