बांदा: कोरोना से चल रही जंग में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते काटे जाने के विरोध में मंगलवार को कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार से महंगाई भत्ता सहित छह भत्ते की कटौती की घोषणा को वापस लेने की मांग की.
बांदा: स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भत्ता कटौती पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - banda health worker news
यूपी के बांदा में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता को फ्रीज करने को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन किया गया.
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जताया विरोध
कर्मचारियों ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में भत्ता कटौती को लेकर हम सब ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके विरोध में हमसब ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया. कर्मचारियों ने कहा कि हमारी सरकार से यह अपेक्षा है कि जो कटौती की घोषणा की गई है, उसे बहाल किया जाए.