बांदा: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बुधवार को 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे थे और इनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है.
बांदा : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 40 लोग गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - बांदा समाचार
यूपी के बंदा में लॉकडाउन में भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. ऐसे में बांदा पुलिस 40 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.
यह सभी लोग बांदा शहर की अलग-अलग जगहों महाराणा प्रताप चौराहा, कालू कुआं चौराहा, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन समेत शहर से गिरफ्तार हुए हैं. सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि बांदा शहर पुलिस ने बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सीओ सिटी ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग बार-बार मना करने के बावजूद भी अपने घरों से बाहर निकल कर इधर-उधर घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और लोगों से अपील की है कि सरकार और शासन प्रशासन के जो भी निर्देश हैं उनका पालन करें.