बांदा: रविवार को जिले में PET की परीक्षा के पहले दिन जहां पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लागकर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया. तो वहीं दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने दूसरे की जगह पर परीक्षा देते 2 साल्वरों समेत नकल की सेटिंग कराने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जानकारी यह भी मिली है कि एक सॉल्वर भारतीय सेवा में जम्मू कश्मीर में तैनात एक युवक की जगह पेपर दे रहा था. पकड़े गए 4 अभियुक्तों में 2 अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं. जबकि एक अभियुक्त कौशांबी जनपद का तो एक प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है.
शहर के 2 परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए चारों अभियुक्त:बता दें कि PET परीक्षा के दूसरे दिन बांदा शहर के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में द्वितीय पाली में दिनेश कुमार गुप्ता नाम के सॉल्वर को पकड़ा गया यह सॉल्वर प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के बाग का पुरवा गांव का रहने वाला है जो प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के अतरसुईया गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार सरोज नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.
जानकारी मिली है कि अखिलेश कुमार वर्तमान में भारतीय सेना में है तथा जम्मू कश्मीर में तैनात है. तो वहीं शहर के कालूकुआं इलाके के डी.आर. पब्लिक स्कूल से कौशांबी जिले के सराय थाना क्षेत्र के अमवा गांव के रहने वाले कुलदीप कुमार पासवान नाम के एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. जो अपनी जगह बिहार के सुपौल जिले के कोनी थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के रहने वाले एक रमन कुमार यादव नाम के सॉल्वर से पेपर दिलवा रहा था.