बांदा : जिले में लोगों को समय पर बिजली के बिल न मिलने से परेशानी हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह परेशानी ज्यादातर देखने को मिल रही है, जहां पर बिजली विभाग समय से लोगों को बिल नहीं पहुंचा पा रहा है. ऐसे में लोगों को बिजली के बिल को समय पर चुकाने के लिए अतिरिक्त चार्ज वहन करना पड़ता है. दरअसल, जिस कंपनी के जरिए बिजली विभाग लोगों तक बिजली के बिल पहुंचाती है, वह समय पर जनता को बिल नहीं दे पा रही है.
आपको बता दें कि बांदा में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा कस्बों में लोगों को समय से बिजली की बिल नहीं मिल रहे हैं. एक तरफ सरकार ने सौभाग्य योजना में लाखों उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया है. मगर जिस कंपनी को बिजली के बिल उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा गया है, वह समय से लोगों को बिजली के बिल सौंपने में असमर्थ है, जिससे लोगों को तो परेशानी हो ही रही है.