उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: समय पर नहीं पहुंच रहे बिजली के बिल, उपभोक्ता परेशान - बिजली के बिल

बांदा में बिजली विभाग की तरफ से समय पर बिजली के बिल नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह परेशानी ज्यादातर देखने को मिल रही है.

जानकारी देते बिजली विभाग के चीफ राजेन्द्र प्रसाद

By

Published : Feb 13, 2019, 10:13 PM IST

बांदा : जिले में लोगों को समय पर बिजली के बिल न मिलने से परेशानी हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह परेशानी ज्यादातर देखने को मिल रही है, जहां पर बिजली विभाग समय से लोगों को बिल नहीं पहुंचा पा रहा है. ऐसे में लोगों को बिजली के बिल को समय पर चुकाने के लिए अतिरिक्त चार्ज वहन करना पड़ता है. दरअसल, जिस कंपनी के जरिए बिजली विभाग लोगों तक बिजली के बिल पहुंचाती है, वह समय पर जनता को बिल नहीं दे पा रही है.

जानकारी देते बिजली विभाग के चीफ राजेन्द्र प्रसाद

आपको बता दें कि बांदा में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा कस्बों में लोगों को समय से बिजली की बिल नहीं मिल रहे हैं. एक तरफ सरकार ने सौभाग्य योजना में लाखों उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया है. मगर जिस कंपनी को बिजली के बिल उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा गया है, वह समय से लोगों को बिजली के बिल सौंपने में असमर्थ है, जिससे लोगों को तो परेशानी हो ही रही है.

साथ ही, बिजली विभाग को भी समय से भुगतान नहीं मिल पा रहा है और बकायदारी बढ़ रही है. इसके अलावा समय से बिल न मिलने से ओटीएस के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से लोगों को ओटीएस के रजिस्ट्रेशन में परेशानी हो रही है.

हालांकि, इस संबंध में जब बिजली विभाग के चीफ राजेन्द्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों को समय से बिल मिल रहे हैं और थोड़ी-बहुत जो समस्याएं हैं, जिनको दूर करने का काम किया जा रहा है. अगर कहीं ऐसी शिकायत सामने आएगी कि लोगों को बिजली के बिल नहीं मिल रहे हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details