उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: जमीन विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में चले लाठी डंडे, एक की मौत - banda today news

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुराने जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर भिड़ंत हो गई. हमले में एक पक्ष के दो भाइयों की हालत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई. वहीं घटनास्थल से फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

एक ही परिवार के दो पक्षों में हुई जमकर भइ

By

Published : Aug 19, 2019, 9:11 PM IST

बांदा: जिले में एक पुराने जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए भिड़ंत से एक पक्ष के छह से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन भाइयों पर लाठी डंडे से जमकर हमला कर दिया. हमले में एक अधेड़ की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी देते एएसपी.

इसे भी पढ़ें :- बांदा: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट-

  • मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का है.
  • सेमरी गांव निवासी घनश्याम सिंह और राजा सिंह का पुराना जमीन विवाद था.
  • रविवार शाम राजा सिंह ने घनश्याम सिंह को खेत जोतने से मना किया और विवाद शुरु हो गया.
  • विवाद बढ़ता देख राजा सिंह के भाई और बेटे भी वहां पहुंच गये और घनश्याम सिंह के दोनों भाइयों पर हमला कर दिया.
  • हमले में घनश्याम सिंह और उनका एक भाई अरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
  • घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां घनश्याम सिंह की मौत हो गई.
  • घटना से फरार आरोपियों की पुलिस छानबीन कर रही है.

यह एक ही परिवार के लोगों का जमीन विवाद था. कल घनश्याम सिंह विवादित खेत में जुताई कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने मना किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई. इस मारपीट में घनश्याम की मौत हो गई. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्दी ही गिरफ्तारी की जायेगी.

-लाल भरत कुमार पाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details