उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने की बैठक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बांदा में नवनियुक्त ब्लॉक और वार्ड कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पूरी मीटिंग का फोकस आगामी पंचायत चुनाव थे. दयाशंकर सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव भाजपा अपने सिंबल पर लड़ेगी.

Banda news
Banda news

By

Published : Oct 7, 2020, 6:46 PM IST

बांदा: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर चित्रकूट मंडल के सभी जनपदों के ब्लॉक और वार्ड प्रभारियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति तय की. इस दौरान चारों जनपदों के पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पंचायत स्तर पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी पंचायत स्तर पर चुनाव लड़ेगी और शत-प्रतिशत जीत हासिल करेगी. लेकिन यह चुनाव सिंबल पर होगा या नहीं यह निर्वाचन आयोग और पार्टी के वरिष्ठ लोग ही तय करेंगे. वहीं उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को सीबीआई को दे दिया है. और अब सबके सामने सच्चाई आएगी और किसी के साथ भी कुछ गलत नहीं होगा.

ब्लॉक और वार्डों के प्रभारियों के साथ बैठक

जिले के जिला पंचायत सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मंडल के चारों जिलों बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए ब्लॉक और वार्डों के प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बुंदेलखंड में शत-प्रतिशत चुनाव जीतने की तैयारी

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए आज पूरे मंडल की बैठक की गई है और चारों जनपदों के वार्ड और ब्लॉक के प्रभारी बनाए गए हैं. उनके साथ बैठक की गई है क्योंकि एक तरह से पंचायत चुनाव प्रारंभ हो चुका है. मतदाता सूची बन रही है और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का पंचायत सूची में नाम आए और भारतीय जनता पार्टी पूरे बुंदेलखंड में शत-प्रतिशत चुनाव जीते. इसके लिए तैयारी की जा रही है. इस बार बीजेपी हर स्तर पर पंचायत चुनाव लड़ना चाहती है.

हाथरस केस में होगा दूध का दूध व पानी का पानी

दयाशंकर सिंह ने बताया कि हम लोग इस बार पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारेंगे लेकिन चुनाव सिंबल से होगा या नहीं यह चुनाव आयोग तय करेगा. यदि पंचायत चुनाव एक्ट में संशोधन होता है तो पार्टी के वरिष्ठ लोग ही इस पर निर्णय लेंगे कि चुनाव सिंबल से होगा या नहीं. फिलहाल पंचायत चुनाव की हम लोग जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं. वहीं हाथरस की घटना को लेकर दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है और इस घटना में जो भी दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details