उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: लॉकडाउन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी के बांदा में लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने को लेकर शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च.
लॉकडाउन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च.

By

Published : May 3, 2020, 11:36 AM IST

बांदा: ऑरेंज जोन में आने के बाद अब लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. शनिवार को जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. जहां लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई.

पुलिस अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च.

बांदा में शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए थे और इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने को लेकर काम कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी गई. बांदा शहर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य चौराहों और बाजारों में फ्लैग मार्च किया. लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें-बांदा: पूर्व मंत्री विवेक कुमार सिंह का निधन, जिले में शोक की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details