बांदा:जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले की नगर पालिकाएं लापरवाही बरत रही हैं. इसके चलते शहरों और कस्बों में जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही है. नाले नालियों की सफाई न होने के चलते जलभराव से कई इलाके पानी-पानी हो रहे हैं. इससे कोरोना के साथ-साथ इस मौसम में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है.
बता दें कि जिले के अतर्रा कस्बे में पिछले एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. जहां पहले पूरे कस्बे में इक्का-दुक्का ही कोरोना के मरीज थे. वहीं अब यहां हफ्ते भर में ही कोरोना मरीजों की संख्या आधा सैकड़ा के पार हो गई है. ऐसे में जहां एक तरफ साफ-सफाई को लेकर सभी नगरपालिकाओं को शासन के कड़े निर्देश हैं. वहीं दूसरी तरफ अतर्रा नगरपालिका की लापरवाही लोगों के लिए चिंता का सबब बन गयी है.
नहीं हो रही साफ-सफाई
यहां पूरे कस्बे में जगह-जगह गंदगी से लोग परेशान हैं. कई इलाके तो ऐसे हैं कि यहां महीनों से किसी भी तरह की कोई साफ सफाई नहीं हुई है, जिससे नाले और नालियां पूरी तरह से बंद हो गयी हैं. इसके चलते बारिश में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी भर रहा है. यहां पर जिम्मेदार सिर्फ कुछ इलाकों में ही थोड़ी बहुत साफ सफाई कराकर खानापूर्ति कर इतिश्री कर रहे हैं.