बांदा:औरैया सड़क हादसे के बाद शनिवार को अधिकारी जिले की सीमाओं का निरीक्षण करते नजर आए. अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने एक साथ जिले के कई बैरियर की जांच की. अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
बांदा: अपर जिलाधिकारी व एएसपी ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण - बांदा समाचार
यूपी के बांदा में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जनपद की सीमाओं का निरीक्षण करते नजर आए. प्रशासन ने जिले में बाहरी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
ट्रकों की जांच करते पुलिस
बांदा में पैदल और ट्रकों से आने जाने वाले मजदूरों के लिए 109 बसें चलाई गई हैं. इनके माध्यम से मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. क्वारेंटाइन अवधि खत्म होने के बाद इन्हें इनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की गई है.
अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि सरकार से निर्देश हैं कि जोखिम भरा सफर करने वाले मजदूरों को जिले से न निकलने दिया जाए और इनके जाने की व्यवस्था की जाए.