उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर : शौक पूरा करने के लिए तीन नाबालिग बने चोर, गिरफ्तार

बलरामपुर में निजी शौक को पूरा करने के लिए तीन नाबालिग चोर बन गए. ये आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. दो फरवरी को नाबालिग चोर की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीनों नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया

तीन नाबालिग चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2019, 7:40 PM IST

बलरामपुर : मां-बाप की कमाई से नाबालिग युवकों का खर्चा नहीं चला, तो वे अपनी ही कॉलोनी में चोरी करने पर उतर आए. नाबालिग युवकों ने दिनदहाड़े चोरी की, जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं चोरी का एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच के बाद तीनों नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


दो फरवरी को बलरामपुर शुगर मिल के आवासीय कॉलोनी परिसर में एक घर का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया था. इसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी. नगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की थी. दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना में नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों अभियुक्त नाबालिग हैं.

जानकारी देती पुलिस


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल के आवासीय परिसर में दो फरवरी के दोपहर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर से जेवरात, अन्य सामान और नगदी चोरी कर ली थी. घटना की सूचना पर दो फरवरी की शाम एक टीम गठित की गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेचना कर रही पुलिस टीम ने अभियुक्तों की पहचान की.


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी किये गए सभी सामान बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि तीनों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि निजी शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details