बलरामपुर :ग्रामीण विकास के लिए तरसते रहे, लेकिन न किसी जनप्रतिनिधि को आना था और न आए. रमवापुर ग्रिन्ट से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर स्थित चोरघटा ग्रामसभा की सबसे मूल समस्या है यहां पर पिछले 5 सालों से बन रहे पुल का अधूरा होना. इसके अतिरिक्त इस गांव की कुछ अन्य समस्याएं भी हैं.
- इस पुल को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है इस पर उनका कहना है कि पिछले 5 सालों से पुल बन रहा है,लेकिन जस का तस अधूरा पड़ा हुआ है.
- इस पुल के ना बनने के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं.
- यहां पर अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है तो डुमरियागंज या सादुल्लाह नगर जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
- स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी है. इस वजह से कभी समय पर यदि कोई अस्पताल नहीं पहुंच पाता तो वह मर भी जाता है.