उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अक्षय नवमी के दिन ही आम जनमानस के लिए खोला जाता है राधा कृष्ण का यह अनोखा मंदिर

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 1857 में राज परिवार द्वारा स्थापित राधा कृष्ण का अनोखा मंदिर स्थित है. यह मंदिर अक्षय नवमी के दिन ही आम जनमानस के लिए खोला जाता है. आइए जानते है इस मंदिर की खास विशेषताएं.

By

Published : Nov 6, 2019, 8:44 AM IST

राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां.

बलरामपुरःजिले के राज परिवार का एक विस्तृत इतिहास रहा है. यह राज परिवार आज भी सबसे धनवान राज्य परिवारों में से एक माना जाता है, फिर चाहे वह संम्पति का मामला हो या परंपरा का. राज परिवार द्वारा आज भी तमाम तरह की परम्पराएं यथावत रूप में न केवल सहेजी जा रही हैं बल्कि कई ऐसी परम्पराएं हैं, जो आज भी राज परिवार आम जनमानस के लिए सैकड़ों सालों से करता आ रहा है.

राधा कृष्ण का यह अनोखा मंदिर.

जिले में एक ऐसा ही अनोखा मंदिर है, जिसे साल में केवल 1 दिन आम लोगों के लिए खोला जाता है. राज परिवार द्वारा कायम की गई यह परंपरा तकरीबन डेढ़ सौ सालों से आज भी चलती चली आ रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अक्षय नवमी के दिन इस मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण की मूर्ति की एक झलक देखने को बेताब नजर दिखाई देते हैं. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धालुओं की सप्तकोशी परिक्रमा तब तक अधूरी रह जाती है, जब तक वे इस मंदिर का दर्शन न कर लें.

बेहद खूबसूरत हैं राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां
साल 1857 में राज परिवार द्वारा स्थापित राधा कृष्ण का यह भव्य मंदिर नीलबाग पैलेस में तकरीबन 10 एकड़ में स्थित है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसकी अष्टधातु की मूर्तियां महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद के देखरेख में बनवाई गई थी. दूसरे प्रदेशों से आए कारीगरों ने बेहद खूबसूरती के साथ अष्टधातु की मूर्तियों को ढ़लाई करके बनाया था. लोगों का यह भी कहना हैं कि अवध प्रांत में अष्टधातु की राधा-कृष्ण की यह मूर्ति सबसे बड़ी है.

भारतीय स्थापत्य कला की छाप
इस मंदिर का निर्माण भी अति विशिष्ट तरीके से किया गया है. मंदिर में अति प्राचीन दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला की छाप देखने को मिलती है. अपने आप में ऐतिहासिक और कलात्मक विशेषताओं को समेटे इस मंदिर की पूरे प्रदेश में अलग ही पहचान है. सामान्य दिनों में आम जनता को इस मंदिर में पूजन अर्चन करने की अनुमति नहीं है. सिर्फ राज परिवार के लोग ही इसमें पूजन अर्चन करते हैं. यह मंदिर केवल अक्षय नवमी के दिन ही आम जनमानस के लिए खोला जाता है.

सप्तकोसी परिक्रमा का आयोजन
इस मंदिर से आम जनता की भी आस्था का खासा जुड़ाव होने के कारण ही अक्षय नवमी के दिन नगर और आसपास के गांवों के लोग पूजन दर्शन के लिए यहां आते हैं. इस दिन नगर में सप्तकोशी परिक्रमा का आयोजन भी किया जाता है. परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जब तक वह इस मंदिर में राधा कृष्ण की पूजा न कर लें तब तक उनकी परिक्रमा अधूरी ही रह जाती है.

मंदिर अपने आप में विशेष
पुजारी बालमुकुंद पांडे के अनुसार मंदिर के स्थापत्य कला और इसके 1 दिन खुलने के कारण ही यह मंदिर अपने आप में विशेष हो जाता है. साथ ही उनका कहना है कि अक्षय नवमी के दिन इस मंदिर को आम जनमानस के लिए खोला जाता है. हजारों की संख्या में लोग भगवान कृष्ण का दर्शन कर प्रसाद प्राप्त करते हैं.

इस मंदिर में राधा कृष्ण के अलावा अष्टधातु से ही बनी भगवान गणेश और गरुड़ की मूर्तियां और संगमरमर की बनी अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की गई है.

स्थापत्य कला आम जनमानस को प्रभावित करने वाली
राज परिवार के लिए काम करने वाले नारायण प्रसाद इस मंदिर की विशेषता के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मंदिर के स्थापत्य कला आम जनमानस को प्रभावित करने वाली है. सालों से इस मंदिर की भले ही रंगाई पुताई न की गई हो, लेकिन दीवारों की नक्काशी और यहां के खंभे लोगों का आज भी मन मोह लेते हैं.

इसे भी पढ़ें-गौमाता के आशीर्वाद से होने जा रहा मंदिर निर्माण: सांसद लल्लू सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details