उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम-जानकी मंदिर से बेशकीमती मूर्तियां फिर चोरी, जांच में जुटी पुलिस - ashtadhatu idol stolen in balrampur

बलरामपुर के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लैबुड्डी गांव के राम जानकी मंदिर में रखा राम, जानकी, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई. गायब प्रतिमा अष्टधातु की बताई जा रही है और यह काफी पुरानी भी है.

balrampur
मंदिर से मूर्तियां चोरी

By

Published : Jan 21, 2021, 8:49 PM IST

बलरामपुरः महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लैबुड्डी गांव के राम जानकी मंदिर में रखा राम, जानकी, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई. गायब प्रतिमा अष्टधातु की बताई जा रही है और यह काफी पुरानी भी है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अष्टधातु की मूर्तियां मंदिर से चोरी

सैंकड़ों साल पुरानी है प्रतिमा
लालपुर लैबुड्डी गांव में बना राम जानकी मंदिर लगभग 100 साल पुराना है. मंदिर में राम, जानकी, हनुमान, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की प्रतिमाएं स्थापित हैं. बुधवार रात में तीन प्रतिमाएं राम, जानकी, हनुमान की गायब हो गई हैं. गायब प्रतिमा अष्टधातु की बताई जा रही है.

मंदिर के पास बना है पुजारी का घर
मंदिर से जुड़ा पुजारी का मकान है. जिसका देखभाल भी पुजारी ही करते हैं. पुजारी के माता सावित्री देवी का कहना है कि मंदिर में जो ताला रोज लगाती थी, वह नहीं लगाया था. महिला ने बताया कि ताला की चाबी फील्ड यूनिट बलरामपुर अपने कब्जे में ले गई है. जिसका जांच चल रहा है.

पहले भी गायब हो चुकी हैं मूर्तियां
पुजारी के बड़े भाई राकेश कुमार ने थाना श्रावस्ती को बताया कि 2001 में मंदिर से सभी 6 मूर्तियां गायब हो गईं थीं. लेकिन दूसरे ही दिन सभी गायब प्रतिमाएं मंदिर के सामने कुएं के मिली थी.

मंदिर से जुड़े दो पक्षों में विवाद
बताया जा रहा है मंदिर के नाम से कई बीघा जमीन है. जिसका विवाद पिछले कई सालों से चल रहा है. उप पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि मंदिर से जुड़े दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आ रहा है. उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिमा अष्टधातु की है या नहीं, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details