बलरामपुर:दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस आतंकी अबू यूसुफ को दिल्ली की स्पेशल टीम द्वारा बलरामपुर लाने के बाद से लगातार खुलासे हो रहे हैं. इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत ने अब तक संदिग्ध बताए जा रहे आतंकी की मां से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हो गया... मेरे बच्चे ने तो केवल गलती की है, कोई अपराध नहीं किया.
आतंकी अबु यूसुफ की मां बोली- बच्चे ने गलती की है, अपराध नहीं - conversation with terrorist abu yusuf mother
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले ISIS आतंकी अबू यूसुफ की मां से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान यूसुफ की मां का कहना था कि पता नहीं ये कैसे हो गया... मेरे बच्चे ने केवल गलती की है, कोई अपराध नहीं किया है.
संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ की मां से खास बातचीत.
अबु यूसुफ की मां बोली...
संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ की मां ने अपने बेटे के बारे बताते हुए कहा कि वह अपनी शादी के बाद ही घर से अलग हो गया था. उन्होंने कहा कि उसे यहां के तमाम लोगों से कोई मतलब नहीं था. वह बस अपने आप से ही मतलब रखता था. वह अपने कमरे में सामान लाता था, वहीं दुकान खोलता था और आराम करता था. नमाज, कुरान की तिलावत करने के साथ ही यूसुफ अपने बीवी बच्चों में व्यस्त रहता था.