बलरामपुर: महिलाओं को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार जननी-शिशु सुरक्षा योजना जैसे कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन महिलाओं को इसका कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. क्योंकि सेवाओं के नाम पर यहां प्रसूताओं से वसूली की जा रही है.
ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में मुफ्त सुरक्षित प्रसव व जच्चा-बच्चा को बेहतरीन सेवाएं मुहैया कराने के लिए लागू जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम जिले में दम तोड़ता दिख रहा है. जिले के उतरौला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों से वसूली का अड्डा बन गया है, जहां प्रसव के लिए गर्भवती से 500 से 900 रुपये की वसूली होती है. जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए दोनों को 48 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रखने व उन्हें मुफ्त नाश्ता-भोजन मुहैया कराने समेत अन्य योजनाएं भी कागज में ही चल रही हैं.