उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल सीमाओं के जरिए नहीं घुस सकेंगे संदिग्ध : एसपी - balrampur sp

बलरामपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी मुस्तैद है. चुनावी तैयारियों को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जानकारी दी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एसपी अनुराग आर्य.

By

Published : Apr 16, 2019, 6:32 PM IST

बलरामपुर : जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा के आम निर्वाचन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला पुलिस भी इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चाक चौबंद नजर आ रही है. इन्हीं तैयारियों पर बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एसपी अनुराग आर्य.


एसपी अनुराग आर्य से बातचीत

  • बूथ मैनेजमेंट के लिए इसे दो सेक्शंस क्रिटिकल और नॉर्मल में बांटा जाता है.
  • बूथों की पहचान कर ली गई है.
  • इस चुनाव में पहले से दोगुने अपराधियों को चिह्नित करने का काम किया है.
  • 75 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.
  • लगभग 14 हजार लोग 107-16 में पाबंद करवाए जा चुके हैं.
  • 35 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
  • सभी सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
  • नेपाल की खुली सीमाएं हमारे लिए चैलेंज हैं.
  • अवैध सामग्रियों की तस्करी और अपराधियों की आवाजाही बड़ी समस्या है.
  • सभी सीमाओं पर एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.
  • नेपाल से आने वाले सभी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.
  • चुनाव से 2 दिन पहले सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा.
  • चुनाव से 3 दिन पहले 3 हजार सिविल पुलिस के जवान, 700 पीआरडी जवान, सुरक्षाबलों की तीन कंपनियां, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान चुनाव में शामिल होंगे.
  • इनके ठहरने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है.
  • सभी केंद्रों पर साफ-सफाई, शौचालय, पानी, मेडिकल की सुविधा इत्यादि की व्यवस्था की जा चुकी है.
  • अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

  • हम चुनावों को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएंगे.
  • इसके लिए मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं.

बता दें कि जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इसमें 15 लाख, 43 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details