बलरामपुर: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को पकड़ने गई जिले की नगर कोतवाली पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता पायी है. एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. वहीं, घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक मामलों को लेकर दो भाइयों गामा और छीटू पुत्र खेलावन पासी निवासी ग्राम खखरेभारी थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार करने उसके घर पुलिस टीम गई थी. घर पर पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें सिपाही मनीष कुमार घायल हो गया है. पुलिस टीम ने अपने साहस का परिचय देते हुए घेराबंदी कर दोनों भाइयों को पकड़ने में सफलता पाई है.