उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: ननकाना साहिब पर हुए हमले का सिख समुदाय ने किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन - लगाए पाक के विरोध में नारे

यूपी के बलरामपुर में ननकाना साहिब पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

etv bharat
ननकाना साहिब पर हुए हमले के विरोध में आया सिख समुदाय

By

Published : Jan 6, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 4:36 PM IST

बलरामपुर: सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के जन्मस्थान ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पाकिस्तान में हमले की घटना से नाराज सिख समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठे हुए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को सौंपा.

ननकाना साहिब पर हुए हमले का सिख समुदाय ने किया विरोध.

लगाए पाक के विरोध में नारे
जनपद में गुरुद्वारा श्रीसिंघ सभा के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर पाकिस्तान का विरोध किया. बीते दिनों गुरु गुरुनानक देव साहिब के जन्म स्थान ननकाना साहिब पर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका विरोध करते हुए सिक्ख समाज ने इसका नाम न बदलने की गुजारिश करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा.

पूरे सिख समाज में है आक्रोश
इस दौरान गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा के प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तानियों द्वारा हमारे गुरु नानक साहब देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब पर जिस तरह से हमले किए जा रहे हैं. वह पूरी तरह से निंदनीय हैं. इससे न केवल सिख समाज में आक्रोश बढ़ रहा है बल्कि यह पाकिस्तान के चरित्र को पूरी दुनिया के सामने साफ करने जैसा है. हमने अपने ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि पूरे विश्व को एकत्रित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. जिससे वह न तो जबरन धर्म परिवर्तन करवा सके और न ही हमारे धार्मिक स्थलों को किसी भी तरह से निशाना बना सके.

Last Updated : Jan 6, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details