उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: नीति आयोग के नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दिये जरूरी निर्देश

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला केन्द्र सरकार की सूची में अति महत्वाकांक्षी जिलों में शामिल हुआ है, जिसके उपरांत नीति आयोग द्वारा नामित नोडल अधिकारी नवदीप रिनवा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

नोडल अधिकारी नवदीप रिनवा

By

Published : Aug 26, 2019, 11:56 PM IST

बलरामपुर: जिले के नोडल अधिकारी ने इन्सीट्यूशनल डिलीवरी, टीकाकरण, महिलाओं में एनीमिया की जांच, सीएचसी/पीएचसी में दी जाने वाली सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली. विगत दो सालों में जनपद ने स्वास्थ्य सेवाओं में नीति आयोग के मानकों के अनुरूप बेहतर प्रगति प्राप्त की है.

नोडल अधिकारी ने किया जिले का निरीक्षण

जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण-
नवदीप रिनवा द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया. नोडल अधिकारी ने जनरल वार्ड, एक्स-रे विभाग, सीटी स्कैन, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया व संबन्धित चिकित्सकों को बेहतर इलाज हेतु निर्देश दिया. नोडल अधिकारी द्वारा दिमागी बुखार वार्ड निरीक्षण के दौरान वार्ड में 05 दिनों से भर्ती बच्चे का हाल-चाल जाना. उन्होंने वार्ड के चिकित्सक को बच्चे बेहतर देखभाल व जांच किये जाने का निर्देश दिया साथ ही साथ महिला वार्ड व निःशुल्क डायलिसिस सेवा का निरीक्षण किया गया.

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण-
नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने औषधि केन्द्र पर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के अन्य अस्पतालों व पीएचसी स्तर पर भी औषधि केन्द्र खुलवाये जाने हेतु निर्देशित किया.

पढ़े- नोएडा: अधिकारियों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

बलरामपुर जिला नीति आयोग के तहत आने वाला अतिमहत्वाकांक्षी जिला है. यहां पर नीति आयोग के तमाम मानकों के तहत लगातार काम किया जा रहा है. इसी का निरीक्षण करने के लिए हमारे नोडल अधिकारी यहां पर आए थे. जिन्होंने निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए.
-
कृष्णा कमलेश, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details