उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभी पार्टियों के घोषणापत्र महज धोखा : मायावती

बलरामपुर जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों को धोखा बताया.

By

Published : May 7, 2019, 5:12 AM IST

Updated : May 7, 2019, 5:51 AM IST

बोली मायावती कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर है.

बलरामपुर : जिला मुख्यालय स्थित छोटे परेड ग्राउंड में सोमवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर भी कड़े प्रहार भी किए. सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों को महज धोखा बताते हुए उन्होंने बसपा पार्टी को बेहतर साबित करने का प्रयास किया.

बोली मायावती कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर है.

आखिर क्या कहा मायावती ने?

  • श्रावस्ती लोकसभा सीट से गठबंधन में बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को जिताने की अपील की.
  • कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हो गई है.
  • भाजपा के अंदर संकीर्णवादी, जातिवादी और मनुवादी नीतियां उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी.
  • बीजेपी, कांग्रेस या अन्य दल के घोषणापत्र अक्सर चुनाव के बाद हवा-हवाई साबित हो जाते हैं.
  • इसलिए बहुजन समाज पार्टी अपना कोई घोषणा पत्र किसी चुनाव में जारी नहीं करती है.
  • अगर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनी तो हम कांग्रेस की तरह 6 हजार रुपये नहीं बल्कि स्थाई या अस्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे.
  • बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बीजेपी के बुरे दिन आने वाले हैं.
  • जनता से अपील की कि पहले मोदी वाली भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर निकालना है, फिर योगी आदित्यनाथ को यूपी की सत्ता से हम खुद ब खुद बाहर कर देंगे.
Last Updated : May 7, 2019, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details