बलरामपुरः जिले में समाजवादी पार्टी को इस पंचायत चुनाव में बड़े झटके लगते दिखाई दे रहे हैं. कई बड़े नेता और कार्यकर्ता, जो पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. वह अब पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं. वह सपा के साइकिल की सवारी छोड़कर के बसपा के हाथी पर सवार होकर पंचायत चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव की डगर को पार करना चाहते हैं. गुरुवार को पूर्व सांसद रिजवान जहीर के तुलसीपुर स्थित आवास पर हारून रशीद समेत कई सपा नेताओं ने पार्टी दामन छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया. बताया जाता है कि जिला पंचायत के चुनावों में टिकट न मिलने के कारण इन स्थानीय नेताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रति नाराजगी थी, जो अब साफ दिखने लगी है.
पूर्व सांसद के आवास पर ज्वाइन किया बसपा
पूर्व सांसद रिजवान जाहिर खान के आवास पर एक आयोजन में आज पचपेड़वा के हारून रशीद खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. इसी क्रम में डॉ. मो खालिद, डॉ. अब्दुल नूर, इमरान प्रधान, इरफान कादरी, अब्दुल रहीम, गुडडू प्रधान, मो. आमिर, राजेश पासवान, ज्ञानदास पासवान, लवकुश गौतम, अश्फाक अहमद, आफाक आलम, नसीम, आरिफ खान सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने आज अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कह दिया.
इसे भी पढ़ें-गोंडा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज, 1214 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव
सामंतवादी ताकतों से लड़ना हमारी कोशिशः हारून रशीद
अगर इस आवाजाही के कारण पर बात की जाए तो कार्यकर्ताओं की सपा से नाराजगी बताई जा रही है. बसपा में शामिल हुए हारून राशिद का कहना है कि अब समाजवादी पार्टी एक कुनबे की पार्टी बनकर रह गई है. यहां पर भाई-भतीजा वाद हावी होता जा रहा है. पुराने कार्यकर्ताओं को किनारे लगाने की गलत परंपरा भी सपा में शुरू हुई है, जिससे तमाम लोग नाराज हैं. मैंने बसपा का दामन इसलिए थमा है, क्योंकि यही वह पार्टी है, जो सर्वसमाज के विकास की बात करती है. आपने हम सबकी नेता बहन मायावती का कार्यकाल देखा है, विकास देखा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सामंतवादी ताकतों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रोककर ज्यादा से ज्यादा सीटें बसपा के लिए जीत कर दी जाएं.