उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुरः पुलिस से प्रताड़ित युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, दारोगा लाइन हाजिर

पुलिस के बार-बार परेशान करने से तंग आकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर घर वालों ने पहुंच कर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल लेकर गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

By

Published : Jul 13, 2019, 9:41 AM IST

पुलिस की बेरहमी का शिकार युवक.

बलरामपुरः पुलिस का एक बार फिर बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिस उत्पीड़न और प्रताड़ना से एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने किसी तरह से युवक की बचाकर अस्पताल लेकर गए. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

पुलिस की बेरहमी का शिकार युवक.

दरअसल, जिले के श्रीनगर बाजार में स्थित एक दुकान में 7 जुलाई की रात चोरी हुई थी. पुलिस ने पीड़ित की दी गई तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा, बल्कि उसी के चचेरे भाई को शक के आधार पर उठा लिया था. युवक को कई दिनों तक पुलिस परेशान करती रही और उसे जेल भेजने की धमकी देती रही.

क्या था मामला

  • बीती 7 जुलाई को बाजार स्थित दुकान में चोरी हुई थी.
  • पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उसी के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया.
  • युवक को कई दिनों तक हिरासत में रखकर उसे प्रताड़ित करती रही.
  • पुलिस उसे छोड़ने के लिए घर वालों से 25 हजार रुपए मांग रही थी.
  • पुलिस के बार-बार परेशान करने पर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

इस पूरे मामले पर सीओ सिटी करमवीर सिंह ने कहा कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details