बलरामपुर: यूं तो लोग कहते हैं कि खेती किसानी अब मुनाफे का सौदा नहीं रहा. कोई लागत का हवाला देता है, तो कोई फसल की गिरती कीमतों का. वही बलरामपुर जिले के तकरीबन 35 वर्षीय किसान अदील अहमद उन किसानों के सामने एक ऐसा उदाहरण पेश कर रहे है, जिन्हें इस काम में असफलता मिलती नजर नहीं आती.
जानिए कैसे करते है अदील अहमद केले की किसानी
- जिले सादुल्लाहनगर थाना के ग्रामसभा इटाई अब्दुल्लाह चपरतलवा के रहने वाले अदील अहमद केले की किसानी करते है.
- अदील अहमद ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
- अदील ने अपने किसान पिता रियाज अहमद की मदद करना शुरू कर दिया था.
- पिता पहले बेहद छोटे पैमाने पर केले की खेती किया करते थे.
- खेती-किसानी का जुनून अदिल पर ऐसा चढ़ा की वह बाराबंकी के पद्मश्री से सम्मानित किसान रामशरण वर्मा के घर चले गए.
- कुछ दिन रामशरण वर्मा को पास रहकर किसानी सीखी.
- वापस इटई लौटने पर अब्दुल्लाह ने खेतों को लीज पर लेकर काम शुरू किया.
- आज तकरीबन 250 बीघे से ज़्यादा में अदिल खेती करते है.
- खेती की कमाई से लाखों की मशीनें खरीदी है.